जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति बैठक हुई संपन्न 

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति बैठक हुई संपन्न

 

सीतापुर  जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों को अंतिम रूप देने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाए। सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें एवं समस्त प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाये। परीक्षा केंद्रों का चयन पूर्ण पारदर्शिता एवं मानकों का अनुपालन करते हुए करा जाये एवं सम्बन्धित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का समय से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। परीक्षा केंद्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से पहले उनके मानकों की जांच की अवश्य की जाये।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा हेतु केंद्रों निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 हेतु परीक्षा केन्द्रों को निर्धारण ऑनलाइन विधि से किये जाने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु कम्प्यूटर से ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों के स्तर से जांच कराये जाने के उपरान्त प्राप्त आख्याओं सहित प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं/विद्यालय प्रधानाचार्यों आदि द्वारा की गयी आपत्तियों / शिकायतों का निराकरण कराते हुये परीक्षा केन्द्रों को अन्तिम रूप प्रदान किये जाने हेतु जिला समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आयोजित की गयी है। उन्होंने तहसीलवार परीक्षा केंद्रों का विवरण भी प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित उपजिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें