
अपर जिला जज द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक आहूत की गई
मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर, ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ के निर्देशानुसार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी’’ द्वारा आज दिनांक-25.11.2024 को एक बैठक समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ आहूत की गई, उक्त बैठक की ’’अध्यक्षता श्री भागीरथ वर्मा,’’ अपर जिला जज, पॉक्सो कोर्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा, दिनांक-14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिकाधिक सफल बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों से वार्ता की गयी। मा. नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत करें तथा वादों के अधिक निस्तारण हेतु कम से कम तीन बार प्रत्येक वादकारी को नोटिस जारी की जाये।