
लहरपुर सीतापुर स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला के रविवार को आकस्मिक निधन पर सोमवार को विद्यालय परिसर में शोक सभा कर, दी गई विनम्र श्रद्धांजलि। सोमवार को विद्यालय के खुलने पर अध्यक्ष दिलीप शुक्ला के निधन की सूचना पर विद्यालय प्रबंध समित व विद्यालय परिवार शोक में डूब गया और विद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने 2 मिनट का मौन रख कर अश्पूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने दुखद घटना का समाचार पाते ही अमेरिका से एक शोक संदेश भेजकर गहरा दुख प्रकट किया और समस्त विद्यालय परिवार ने उनके आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। सोमवार को विद्यालय में शोक सभा के उपरांत दिवंगत अध्यक्ष दिलीप शुक्ला के सम्मान में अवकाश कर दिया गया।