
लहरपुर सीतापुर। कोतवाली पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च कर विभिन्न चौराहों पर चलाया विशेष चेकिंग अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा बरती जा रही है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। स्थानीय लहरपुर गेट पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बालू से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली, चौपाहिया वाहनों की तलाशी के साथ साथ 2 दर्जन से अधिक बाइक सवारों के ई-चालान कर सभी वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया।