
बकरों की चोरी का किया खुलासा कोतवाली पुलिस ने एक को कार सहित किया गिरफ्तार
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
सीतापुर लहरपुर कोतवाली पुलिस ने बकरों की चोरी का किया खुलासा घटना में प्रयुक्त करवा बकरों की बिक्री से मिली रकम सहित एक अभियुक्त को बनाया बंदी प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 नवंबर को भादफर चौकी के ग्राम शेखनापुर में दिनदहाड़े पांच बकरों को कर सवार चोरों ने चोरी कर लिया था दिनदहाड़े हुई चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था सोमवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के भदफर मार्ग पर ग्राम पोगलीपुर पल के निकट से सूचना के आधार पर साथियों कर सुफियान पुत्र मुन्ना निवासी सेमरा कला थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस ने जांच के दौरान बंदी बनाया पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए बकरों की बिक्री से प्राप्त 13800 नागद्वार चोरी से प्रयुक्त कर को बरामद करने से सफलता प्राप्त की घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की बंदी अभियुक्त एक साथी अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना खीरी वा रेउसा में कई अपराध दर्ज हैं बरामत्कार कोशिश कर अभियुक्त के न्यायालय भेजा गया जिससे कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हुई