
सेउता विधायक ने शुभ मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया उद्घाटन
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित कस्बे के मछरेहटा रोड मेहदिया चौराहे पर संजय शुक्ला , अखिलेश त्रिवेदी के नवीन प्रतिष्ठान शुभ मेडिकल स्टोर का सेवता विधयाक ज्ञान तिवारी , यतीन्द्र अवस्थी बबलू , मनोज तिवारी जिला पंचायत सदस्य , कमलाकांत मिश्रा , देवेश पांडेय , राजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस मौके पर संजय शुक्ला , अखिलेश त्रिवेदी ने सभी आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया । और सभी अतिथियों को अंग भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे