सरकारी भूमि पर खड़े बेसकीमती बृक्षों को चोरी से काटने वालों पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत गुलरिहा के मजरा बहराखेड़ा में पंचायत भवन के पीछे स्थित जंगल झांडी की सरकारी भूमि व सरकारी नाले के पास स्थित भूमि पर खड़े लाखों रुपए के बेसकीमती बृक्षों को गांव के भूमाफिया अनुज कुमार व अम्बुज कुमार ने चोरी से कटाकर बेंच लिया था । और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके इमांरत का निर्माण कार्य करना भी शुरू कर दिया था । मांमला तमांम समांचार की सुर्खियां भी बना । ग्रामीणों व्दारा तहसील प्रशासनिक अधिकारियों से सिकायत भी की गई । परन्तु अधिकारयों व्दारा आज तक आरोपियों के बिरुध्द कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है । जिससे उनके हौंसले काफी बुलंद चल रहे है । अब यहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सिकायत करने का मन बनाया है । जो तहसील प्रशासन के लिए अच्छा खासा सर दर्द सावित हो सकता है ।