
पेंशन वृद्धि को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीता कुंड वार्ड निवासी प्रदीप कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्रा द्वारा आज अपने वयोबृध्द पिता विनोद कुमार मिश्रा उर्फ बिनोदानंद के जन्म दिन और पेंशन वृद्धि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित अभिनंदन गेस्ट हाउस में किया गया । आयोजित कार्यक्रम में अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य से नारदानंद आश्रम के महंत देवेंद्रानंद सरस्वती पहला आश्रम के महंत नारायणदास , बनगढ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी सहित सैकड़ो की संख्या में संत महंतों ने भाग लिया । कार्यक्रम आयोजक ने सभी संत महंतो की पूजा अर्चना की तथा भोजनोंपरान्त अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया । आयोजित कार्यक्रम में विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि अवधेश दीक्षित ने की तथा मंच का संचालन लवकुश शुक्ला ने किया । आगरा से पधारे कवि भगवान सहांय ने देशभक्ति की कविता पढ़ी । लवकुश शुक्ला ने धार्मिक कविता पढ़ी । ग्राम रौसिंहपुर निवासी कवि विनीत तिवारी ने देशभक्ति की कविता पढ़कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । सीतापुर से आए जगदीप आंचल ने देश के बदलते परिवेश पर कविता पढ़कर श्रोताओं का मन मोह लिया । ग्राम पतौंजा निवासी राष्ट्रीय कवि जगजीवन मिश्र ने अपनी कविताओं से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया । आयोजित कार्यक्रम में उनका विशेष योगदान रहा । आयोजित कवि सम्मेलन में लग भग एक दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी कविताओं को पढ़कर समां बांध दी । और पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । आयोजित कार्यक्रम में सभी कवियों और क्षेत्रीय पत्रकारों व गणमान्य लोगों को भी अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधानसभा सेउता विधायक ज्ञान तिवारी , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला , गोंदलामऊ ब्लाक , प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी , उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना , विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , विश्व हिंदू परिषद के विमल मिश्रा बजरंगी के साथ ही सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया ।