
प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महमूदाबाद सीतापुर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर स्थानीय मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कॉलेज परिसर में स्थापित मौलाना आजाद की प्रतिमा पर पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ अम्मार रिज़वी सहित अध्यापकों और विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किए। सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधन करते हुए पूर्व मंत्री ने मौलाना आजाद की आजादी में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि मौलाना आजाद विभाजन के प्रखर विरोधी थे और शिक्षा मंत्री बनने के बाद देश में बड़े बड़े संस्थान खोलने में अपनी भूमिका अदा की। संचालन डॉ0 शशी प्रभा ने किया।इस दौरान उप प्राचार्य डा नीति, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, अंकुर सिंह, कौशलेंद्र, मनोज शुक्ला, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।