
श्री 1008 भगवान नेमिनाथ जी के गर्भ कल्याक पर निकली गई शोभायात्रा
त्रिलोकपुर बाराबंकी
प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान नेमिनाथ का वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्सोलास से मनाया गया ।
जिसमे प्रातः सर्वप्रथम भगवान श्री 1008 नेमिनाथ जी का पन्चामृत अभिषेक ,शांतिधारा ,पूजन सम्पन्न हुई। इसके पश्चात नेमिनाथ जिनालय से श्री जी को रथ पर विराजमान कर ढोल नगाड़े बैंड बाजे की थाप पर भक्ति करते श्री जी के जयकारों के साथ नगर भृमण कर जलूस पुराने स्थानीय जैन मंदिर पहुंची, जहाँ पर श्री जी को पांडुक शिला पर बिराजमान कर श्री जी का विधि विधान से अभिषेक पूजन हुआ।
उक्त उत्सव सिधौली से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पंडित राजीव जैन ,संगीतकार बाराबंकी से पधारे रमेश शर्मा ने सम्पन्न कराया।नमन जैन(राजू)मुकेश जेन,कल्याण जैन, विकास जैन आदि लोगो व प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
नेमिनाथ महाउत्सव में महमूदाबाद, बाराबंकी,बहराइच,दरियाबाद,जरवलरोड, टिकैत नगर,फतेहपुर, लखनऊ, आदि जगहों से पधारकर नेमिनाथ महोत्सव की शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।