ग्राम पंचायत बकहुंआ मे विकास खंड महमूदाबाद के विकास कार्यों को लेकर कई शिकायती दिये पत्र
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ग्राम पंचायत बकहुंआ मे विकास कार्य को लेकर आशीष सिंह चौधरी सेक्टर प्रभारी भा जा पा जनपद सीतापुर द्वारा दिनांक 6/11/2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, जिलाधिकारी सीतापुर, जिलापंचायत राज अधिकारी सीतापुर को प्रार्थना पत्र दिया आशीष सिंह चौधरी ने बताया और शपथ पत्र मे जांच जिलाधिकारी सीतापुर को दिया जिससे समिति गठित करके दिनांक 23/8/2024 को समिति को तीन सप्ताह के अंदर के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा दिया गया परन्तु 12 सप्ताह बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच आज तक नही की गई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है अब देखना है कि प्रशासन द्वारा क्या भ्रष्टाचार के प्रति कार्रवाई होगी या निष्क्रिय रहेगी ।