
रामगढ़ चीनी मिल सत्र 2024-25 का हुआ शुभारंभ, पूजा अर्चना के बाद हुआ उद्घाटन
संवाददाता – अज़मुददीन अहमद
रामगढ़ , मिश्रिख सीतापुर रामगढ़ चीनी मिल का पेराई सत्र का हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ । मिल अफसरों ने किसानों को बेहतर उत्पादन के सबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मिल परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मिल अफसरों व अतिथिगणों ने पूजन के बाद डोंगे में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया।
रामगढ़ चीनी मिल का शुभारंभ बुधवार को हुआ जिसमें गन्ना मील के अधिकारियों व चेयरमैन राम गोपाल अवस्थी ,पूर्व चेयरमैन यतीन्द्र अवस्थी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया और किसानों को बेहतर तरीके से बुआई के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी। गन्ना चीनी मील केअधिकारियों ने किसानों को सम्मानित कर उन्हें किस प्रकार से गन्ने की उपज को और कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए भी किसानों को जानकारी प्रदान की गई । सत्र 2024-25 का शुभारंभ हो गया है । डालमिया चीनी मील के निर्देशक द्वारा किया गया । वहीं क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव के द्वारा किसान दयाराम, दिलीप कुमार ,राम रतन आदि किसानों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।