
पेंशनर की उंगलियों के निशान,पुतली से न होने पर चेहरे को स्केन कर भी प्रमाणीकरण
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।कोषागार में बैठक कर 10 वर्ष पूरी होने पर पहले चक्र में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने हेतु प्राप्त आदेश की प्रति वरिष्ठ कोषाधिकारी सीतापुर को देकर इसी माह कटौती रुकवाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी।वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 1 नवम्बर से डाकघरों द्वारा आन लाइन हाजिरी हेतु अलग काउंटर खोलने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया जिससे जिन पेंशनर की उंगलियों के निशान,पुतली से न होने पर चेहरे को स्केन कर भी प्रमाणीकरण किया जा सकेगा।अधिक संख्या में उपस्थित होने पर कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। राशि करण कटौती रुकवाने हेतु आगामी चक्र में शामिल होने के लिए भी पेंशनर आये उनसे आधार की फोटो प्रति तथा निर्धारित शुल्क लेकर वकालत नामा पर हस्ताक्षर कराकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रक्रिया पूरी की गयी।इस अवसर पर उ०प्र०पेंशनर्स कल्याण संस्था इकाई सीतापुर अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित, कोषाध्यक्ष राम सागर मिश्र, मंत्री राम सिंह यादव व मीडिया प्रभारी राम नाथ वर्मा के अतिरिक्त करुणा शंकर अवस्थी विकास खण्ड रामपुर म येथुरा,राज कुमार शुक्ल विकास खण्ड रामपुर मथुरा, अजीज अहमद विकास खण्ड महमूदाबाद,राज कुमार शुक्ल, अरिमर्दन के अतिरिक्त अन्य पेंशनर उपस्थित थे।