वृद्ध आदमी के साथ की धोखाधड़ी,गवाही के बहाने भूमि का करा लिया बैनामा

वृद्ध आदमी के साथ की धोखाधड़ी,गवाही के बहाने भूमि का करा लिया बैनामा

मुख्यमंत्री से वृद्ध ने लगाई न्याय की गुहार ।

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम भट्ठापुरवा मजरा लकड़ियामाऊ निवासी श्यामलाल पुत्र कढिले ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154240 65 848 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि पीड़ित काफी वृद्ध व्यक्ति है । दिनांक 13 सितंबर को ग्राम झरिया निवासी शिवपूजन पुत्र सिरदार उसे किसी बैनामा में गवाही के लिए तहसील मिश्रित लाए थे । लेकिन उन्होंने गवाही कराने के नाम पर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसकी ही कृषि भूमि गाटा संख्या 336 जो ग्राम लकड़ियामऊ में स्थित हैं। उसका बैनामा अपने नाम करा लिया । तथा उसकों भूमि की कोई धनराशि भी नहीं दी है । उक्त बैनामा में बैंक खाता संख्या 50100655631412 की चेक द्वारा भुगतान दिखाया गया है। जिसकी चेक संख्या 0000012 है। पीड़ित को जब मांमले की पूरी जानकारी हुई । तो वह उनके घर गया और इस बात का विरोध किया । जिस पर आरोपी जान माल की धमकी देता हुआ आमांदा फौजदारी हो गया। इस लिए पीड़ित बुजुर्ग ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें