लेखपाल ज्योति सिंह के निलम्बन को लेकर चौथे दिन भी सभी लेखपाल डटे धरने पर

लेखपाल ज्योति सिंह के निलम्बन को लेकर चौथे दिन भी सभी लेखपाल डटे धरने पर ।

मिश्रित सीतापुर / तहसील प्रशासन द्वारा निलम्बित की गई महिला लेखपाल ज्योति सिंह का निलम्बन प्रकरण दिनों दिन गहराता चला जा रहा हैं । आक्रोशित लेखपाल निलम्बन वापसी की मांग को लेकर उ. प्र. लेखपाल संघ की उपशाखा मिश्रित के पदाधिकारी और सदस्य संघर्ष शील होकर आज चौथे दिन भी धरने पर डटे हुये है । लेकिन तहसील प्रशासन के कानों पर जूं तक रेंगती दिखाई नहीं दे रही है । महिला लेखपाल के निलम्बन वापसी की मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आन्दोलित लेखपालों ने आगामी सोमवार से संघर्ष और कड़ा करने की बात कही है । साथ ही अपना आन्दोलन जिला स्तर तक ले जाने की बात कही है । लेखपालो का आरोप है । कि महिला लेखपाल ज्योति सिंह को अकारण और बगैर उनका पक्ष जाने तथा उनसे बगैर स्पष्टीकरण लिये तहसील प्रशासन व्दारा उन्हें निलम्बित कर दिया गया है । आन्दोलित लेखपालो का कहना है । कि जब तक समस्या समांधान नहीं होगी । तब तक संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा आगामी सोमवार से आन्दोलन जिला मुख्यालय की तरफ अपना रुख कर देगा । मिश्रित तहसील में अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील लेखपालों ने बताया कि संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारी मिश्रित तहसील का दौरा करके सारी वस्तुस्थिति जान चुके हैं । आगामी सोमवार को जिले पर अपरजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा । फिर भी अगर समस्या का समांधान न हुआ । तो जिले की अन्य तहसीलों के लेखपाल भी मिश्रित तहसील के संघर्षशील लेखपालों के आन्दोलन में अपनी सहभागिता निभाने के लिये साथ आयेंगे । बताते चलें कि लेखपालों के आन्दोलनरत हो जाने से क्षेत्रीय किसानों के कार्य बाधित चल रहे हैं । मांमले में मिश्रित तहसील प्रशासन का ढुलमुल रवैया लेखपालों के आक्रोश को बढ़ा रहा है । आज चौथे दिन मिश्रित में तहसीलदार कार्यालय के समक्ष लेखपाल क्रमशः उमेश प्रथम व पंकज कुमार , सूरज, संदीप , धीरज कुमार , विकास सिंह , नृपेन्द्र यादव , रविंद्रनाथ , रामकुमार , परिधरा , ज्योतिसिंह , नीतू सिंह राजेश कुमार , आनन्द कुमार सिंह , शिवेन्द्र सिंह , सतेन्द्र कुमार , आलोक तिवारी आदि लेखपाल धरने पर डटे हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें