
बार अध्यक्ष ने निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर वाहन खड़ी करने वालो को दी चेतावनी
पार्किंग स्थल के बाहर वाहन खड़े किए तो आज से कटेगा चालान
नैमिष टुडे/सवाददाता
सुल्तानपुर। अधिवक्ताओं व वादकारियों को बार की तरफ से निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने के बाद भी कई अधिवक्ता व वादकारी बार-बार कहने के बाद भी गलत तरीके से वाहन पार्क कर रहें है,जिससे सीताकुंड रोड व न्यायालय के दक्षिणी तरफ स्थित रोड पूर्ण तरीके से जाममुक्त नहीं हो पा रहा है। नया पार्किंग स्थल निर्धारित होने की वजह से बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे लगातार अपनी टीम के साथ अधिवक्ताओ व वादकारियों को इसके प्रति सचेत भी कर रहे है,लेकिन कई अधिवक्ता व वादकारी निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर वाहन खड़ा कर रहे है,जिससे अन्य लोगो को भी गलत से वाहन खड़ा करने का बढ़ावा मिल रहा है। सीताकुंड रोड व कोर्ट के दक्षिण तरफ स्थित रोड के किनारे निर्धारित स्थल के बाहर वाहन पार्क करने की वजह से पार्किंग स्थल का उद्देश्य विफल हो रहा है एवं आवागमन बाधित हो रहा है। इस स्थिति पर संज्ञान लेते हुए बार अध्यक्ष ने बुधवार को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि बृहस्पतिवार से निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर वाहन खड़े करने पर चालान काटने की कार्यवाही शुरू कराई जाएगी। उन्होंने अधिवक्ताओ व वादकारियों से निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के लिए आग्रह किया है,ऐसा नहीं करने पर बार की तरफ से किसी प्रकार की कार्यवाही कराए जाने पर गलती करने वालो को स्वयं जिम्मेदार होने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि गत 16 जनवरी से अधिवक्ताओ व वादकारियों के लिए नगरपालिका परिषद की तरफ से पार्किंग स्थल सुपुर्द किया जा चुका है,जहां अधिकतर अधिवक्ता व वादकारी वाहन पार्क कर रहे है,पर कुछ लोग अब भी गलत तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा कर रहे है।