
बारह दीक्षार्थियों के साथ बाल ब्रह्मचारी प्रतीक्षा दीदी लेंगी दीक्षा
महमूदाबाद की ननिहाल रामपुरमथुरा की जन्मभूमि है।
इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है।
अपना कुटुम्ब छोड़ बनेगी सन्यासी
महमूदाबाद (सीतापुर)
ब्रम्हचारी नियम का पालन कर रही 13 दीदी बहनों की भव्य बिनौली यात्रा एवं गोदभराई कार्यक्रम महमूदाबाद में सोमवार को धूमधाम से संपन्न होगा। सोमवार की सुबह संघस्थ दीदियों का स्वागत जैन समाज द्वारा नगर सीमा पर किया जाएगा तत्पश्चात मंदिर में हल्दी, मेहंदी का कार्यक्रम संपन्न होगा। शाम 6 बजे बिनौली यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद मंदिर जी में गोदभराई का कार्यक्रम होगा। यह जानकारी समाज अध्यक्ष अनुज कुमार जैन ने दी।
*ये ले रहे है दीक्षा*
बा० ब्र० विशु दीदी जी एटा
ब्र० प्रवीण भैया जी गाजियाबाद
बा० ब्र० महिमा दीदी जतारा
बा० ब्र० नेहा दीदी अशोकनगर
बा० ब्र० ज्योति दीदी डिगोरा
ब्र० मित्रवती दीदी शिवपुरी
बा० ब्र० रिया दीदी कोलारस
बा० ब्र० गुंजन दीदी कोलारस
बा० ब्र० सोनाली दीदी खरगापुर
बा० ब्र० श्रष्टि दीदी अशोकनगर
बा० ब्र० दीपा दीदी शिवपुरी
बा० ब्र० प्रतीक्षा दीदी रामपुर मथुरा
ब्र० रीता दीदी गाजियाबाद