सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते नैमिषारण्य तीर्थ परिसर में गंदगी का अम्बार । 

सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते नैमिषारण्य तीर्थ परिसर में गंदगी का अम्बार ।

 

मिश्रित सीतापुर / विश्वविख्यात पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में स्थित चक्र तीर्थ में जहां स्नान करने से सभी पापों से मुक्ती मिल जाती है । वहीं यह पवित्र तीर्थ परिसर सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते गंदगी का सिकार होकर अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के अधिशासी अधिकारी व्दारा मां ललिता मंदिर और चक्र तीर्थ परिसर की प्रतिदिन साफ सफाई कराने हेतु दर्जनों सफाई कर्मी तैनात किए गए है । लेकिन तैनात सफाई कर्मी चक्र तीर्थ परिसर की प्रति दिन साफ सफाई न करके मैज मस्ती छान रहे है । जिससे चक्र तीर्थ परिसर गंदगी का सिकार होकर रह गया है । यहां के स्थानीय पुरोहितों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए चक्र तीर्थ परिसर की प्रति दिन साफ सफाई कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें