
राशन माफिया के ठिकाने पर छापा गोदाम से जब्त किया राशन का चावल एडीएम को किया कार्यमुक्त
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद में राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के जोधापुरा स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर काफी मात्रा में राशन का चावल बरामद किया है। डीएसओ संजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। राशन माफिया सुमित अग्रवाल के गुर्गों के ठिकाने निशाने पर रहे। जोधापुरा स्थित एक मकान में गोदाम बना हुआ है यहां ताला लटका हुआ था। ताला तोड़कर आपूर्ति विभाग ने छापा मारा। यहां से चावल बरामद किए गए हैं राशन माफिया सुमित अग्रवाल पिछले 14 दिनों से फरार है। इस मामले में एडीएम सिविल सप्लाई सुनीता अग्रवाल को पहले ही शासन के निर्देश पर हटा दिया है। सोमवार को उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया। उन पर राशन माफिया से नजदीकी का आरोप है।