
ग्राम पंचायत नवागांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की बैठक हुई संपन्न
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा ग्राम पंचायत नवागाव मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस 2018 में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने को लेकर ग्राम प्रधान जनक कुमारी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव संदीप रावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया पात्रता का मानक आवास विहीन परिवार एक या दो कमरों में कच्ची दीवार कच्ची क्षत विहीन के मकान में रहने वाले परिवार ,कच्चे आवास में निवास करने वाला परिवार, कच्ची छत से आशय है की छत का निर्माण घास, प्लास्टिक, पॉलिथीन तथा खपरैल और कच्ची दीवार से आशय दीवार का निर्माण किया गया है बेसहारा एवं भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला धोने वाले आदमी ,जनजातीय समूह वैधानिक रूप से युक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को पक्की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिलेगी इस अवसर पर महेस सिंह, अभय सिंह,बबलू सिंह, संतराम, सियारानी, सुंदरी देवी, मगनू राजवंशी,आशा देवी, मालती, राजेंद्र सिंह रामहेत, छुन्ना, जय सिंह वासी मौजूद रहे।