टूटे विद्युत पोल को हटाने के लिए विरोध करना पड़ा भारी

टूटे विद्युत पोल को हटाने के लिए विरोध करना पड़ा भारी ।

मिश्रित सीतापुर / विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात अंतर्गत स्थित मोहल्ला गौतम नगर में बीते दिनों सूखा अर्जुन का पेड़ अचानक गिर जाने से विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त हुए दो खम्भो में से एक का स्थान बदलकर टूटा हुआ पोल एक व्यक्ति के घर के सामने ही नहीं लगा दिया । बल्कि गृह स्वामी द्वारा विरोध करने पर गांव के दबंग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गृह स्वामी को जां बेजा गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दी है । ज्ञातब्य हो कि मिश्रित नगर के डाक बंगला के निकट स्थित मोहल्ला गौतम नगर निवासी राम सहारे के घर के सामने खड़ा अर्जुन का पेड़ बीते 3 जुलाई की रात लग भग 8 बजे अचानक गिर गया । जिससे बिजली के दो खंभे छतिग्रस्त हो गए थे । और विद्युत लाइन बाधित हो गई । मोहल्ला वासियों की शिकायत पर नईम और अकबर नामक विद्युत कर्मी लाइनमैन अपने एक अन्य साथी को लेकर मौके पर पहुंचे । और क्षतिग्रस्त एक विद्युत पोल को तो उसी स्थान पर लगा दिया । जब कि मोहल्ले के नफीस , अनीस , हबीब , अख्तर अली , चंदू , शाहरुख तथा कल्लू ने दबंगई करते हुए मौके पर आए लाइन मैन से एक टूटा हुआ छतिग्रस्त विद्युत खंभा स्थान बदलकर मोहल्ले के निवासी नेतराम पुत्र छेद्दू के घर के सामने लगवा दिया । इस टूटे खंभे को लगाने का जब गृह स्वामी नेतराम दलित ने विरोध किया तो मोहल्ले के निवासी आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने गृह स्वामी के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मार डालने की ऐलानिया धमकी दी । पीड़ित गृह स्वामी ने विद्युत उपखंड अधिकारी मिश्रित को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40015 424041938 पर शिकायत दर्ज कराकर अपने घर के सामने स्थान बदलकर लगवाए गए छतिग्रस्त टूटे हुए विद्युत खंभे को हटाए जाने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें