
मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिसमें दो सगी बहनों का मौके पर दर्दनाक मौत एक अन्य घायल।
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
सीतापुर आपको बताते चलें थाना लहरपुर क्षेत्रे में स्थित नेशनल हाईवे पर भदफर चौराहे के स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने बृहस्पतिवार की सुबह करीब चार 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर जिससे दो सगी बहनों मौके पर दर्दनाक मौत हो गई अन्य एक किशोरी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया थाना क्षेत्र के भदफर चौराहे पर पर आर्यावर्त बैंक के सामने मॉर्निंग वॉक पर निकली खुशबू जिनकी उम्र 14 वर्ष पुत्री मनोज कुमार व आरती जिनकी उम्र 12 वर्ष पुत्री रमाशंकर तथा रंजना जिनकी उम्र 8 वर्ष पुत्री रमाशंकर निवासी भगहरपुरवा मजरा रुखारा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घटना पर सूचना पर तत्काल मौके पर भदफर पुलिस ने घायल बच्ची को आनन फानन मैं अस्पताल भेजा और दो सगी बहनों का शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजा जिसमें दो बहनों के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल