
ग्वालियर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारी युवक की मौत ड्राइवर मौके से फरार
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद के ग्वालियर हाईवे पर थाना इरादतनगर क्षेत्र के खारी नदी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्वालियर हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे थाना इरादतनगर प्रभारी ने शव को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इरादतनगर के आगरा ग्वालियर हाईवे में खारी नदी पर गुरुवार की दोपहर को एक बाइक सवार सैया की ओर से अपने घर दौरेठा आगरा जा रहा था मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक डंपर तेजी के साथ आया और बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर गया।
इसी बीच तेज रफ्तार डंपर आगरा की ओर भाग निकला। स्थानीय लोगों द्वारा थाना इरादत नगर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची थाना इरादतनगर पुलिस ने घायल युवक 22 वर्षीय शिवराम पुत्र निरंजन सिंह निवासी देहतोरा थाना सिकंदरा को इलाज के लिए आगरा भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना इरादानगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
थाना इरादतनगर प्रभारी भूपेंद्र सिंह बालियान ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।