दिगम्बर जैन मंदिर मे दशलक्षण के अवसर पर निकाली शोभायात्रा
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद (सीतापुर)
स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण समापन के अवसर पर श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अपने परम्परागत मार्गां का भ्रमण कर वापस मंदिर जी में समाप्त हुई। मंदिर जी में श्रद्धालुओं ने श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और पूजन अर्चन कार्यक्रम सम्पन्न किये।
दस दिन पूर्व शुरू हुए जैन धर्म के महत्वपूर्ण पर्व दशलक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। प्रातःकाल मंदिर जी में नित नियम पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे जैन धर्मावलम्बियों ने श्रीजी को रथ पर विराजमान कर जोरदार जयकारे लगाते हुए श्रीजी की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बजाजा बाजार, रामकुण्ड चौराहा, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप होते हुए वापस जैन मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन दवा व्यवसाई अरिहंत जैन ने परिवार के साथ किया। रथ में सारथी बनने के सौभाग्य गौरव जैन को प्राप्त हुआ। मंदिर पहुॅंचने के उपरांत श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक, शांतिधारा और पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जैन समाज की प्रस्तावित शोभायात्रा को देखते हुए नगर पालिका द्वारा पूरे मार्ग पर विशेष सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराया गया। इस दौरान सुरक्षा में सीओ दिनेश शुक्ला कोतवाल अनिल सिंह, जैन समाज अध्यक्ष अनुज जैन आदि उपस्थित रहे।