
सीतापुर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही व उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम के द्वारा बांटी गई बाढ़ सामग्री
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रागोलू
तहसील लहरपुर के ग्राम रतौली रमपुरवा व आदि गांव बाढ़ प्रभावित के लोगों को वितरण किया गया बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ राहत चौकी शाहपुर में बाढ़ प्रभावित के ग्रामीणों को कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही लोगों से मिलकर बातचीत की और लोगों बोला की की बाढ़ प्रभावित में जिसकी जो भी फासले नुकसान हुई है को उनकी सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही लोगों से बताया प्राकृतिक आपदा आने से दुख हुआ है हमें भी इससे जो भी सरकार से होगा वह दिलाया जाएगा और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने उपजिला अधिकारी आकांक्षा गौतम से बात की और बताया की जो बाढ़ प्रभाहित ग्रामीणों के लोगों को जिनकी फसल गई हैऔर जिनका घर गया है बाढ़ प्रभावित में उनको सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए सभीअधिकारियों को बता गया की बाढ़ प्रभाहित के लोगों को कागज जमा करवाए और उनको सरकार से मुआवजा दिलाए जाए