चोर का जुलूस निकालते हुए थाने पहुंचे ग्रामीण ट्यूबवेल से केबिल चोरी करते पकड़ा गया, अन्य फरार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद के थाना शमशाबाद क्षेत्र में रात में ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया है। जैसे ही गांव में चोर पकड़ने का शोरगुल हुआ तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया। चोर की हजामत बनाते हुए थाने लेकर पहुंचे चोर के कब्जे से कई किलो ट्यूबवेल में इस्तेमाल होने वाली केबिल भी बरामद हुई है। शोरगुल होने पर तार चोर गैंग के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है मामला शमशाबाद के ऊंचा गांव का है। यहां पर विगत रात्रि गांव में भागवत कथा का कीर्तन चल रहा था। पास के ही खेत में बने ट्यूबवेल पर कुछ चहलकदमी हुई तो किसान भोला, योगेश और गौरव ट्यूबवेल की तरफ पहुंचे एक चोर को ट्यूबवेल से तार चोरी करते हुए पकड़ लिया आपको बता दें कि थाना शमशाबाद क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गांव में तार चोर गैंग का आतंक है। पिछले दिनों में कई किसानों के नलकूपों से तार चोरी की घटनाएं सामने आई है। थाना प्रभारी शमशाबाद हंसराज सिंह भदोरिया ने बताया कि ग्रामीण ट्यूबवेल पर चोरी कर रहे युवक को थाने लेकर आए हैं युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही पकड़ा गया चोर सुशील निवासी फिरोजाबाद ने पूछताछ में अपने कई साथियों के बारे में बताया है। गैंग में कुछ लोकल की युवकों के शामिल होने की बात भी सामने आई है पूरे गैंग की तलाश की जा रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।