बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीएम राजीव निगम की तत्परता: गर्भवती महिला को मिला तत्काल उपचार
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे तहसील के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में बाढ़ का संकट गहराया है। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए एसडीएम राजीव निगम, तहसीलदार भीमचंद, और अन्य राजस्व अधिकारियों की टीम ने नाव पर सवार होकर क्षेत्र का दौरा किया। एसडीएम राजीव निगम ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए बताया कि यह एक देवीय आपदा है और इसे मिलकर ही सामना किया जा सकता है। इस बीच, लालबोझी गांव में एसडीएम से मिलने वाले एक युवक रामकुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी की गंभीर स्थिति की जानकारी दी। एसडीएम राजीव निगम ने तत्काल निर्णय लेते हुए अपने वाहन से उसे सीएचसी निघासन भेजा, जहां उसका उपचार जारी है।एसडीएम राजीव निगम की इस तत्परता और सहायता को ग्रामीणों ने सराहा और उनकी प्रशंसा की। बाढ़ के इस संकट के बीच, उनके द्वारा की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने लोगों को उम्मीद और राहत प्रदान की है।