मिश्रिख में लॉन्च किया जियो फाइबर, अब मिलेगी अल्ट्रा हाई स्पीड
संवाददाता – अज़मुददीन अहमद
मिश्रिख /सीतापुर – मिश्रिख कस्बे के विकास खंड कार्यालय के निकट मण्डी समिति पास में अजय भाटिया के संरक्षण में 16 सितंबर जियो फाइबर किया गया लॉन्चl मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर बीते दिन लॉन्च किया है। जियो एयर फाइबर और जिओ फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस प्रदान करेगा । कंपनी ने 30 mbps से लेकर 1000 mbps यानी 1 gbps तक के प्लान मार्केट में उतारे हैं। 1499 रुपए में 300 mbps की स्पीड मिलेगी। 2499 रुपए में 500 mbps तक की स्पीड ग्राहक को प्राप्त होगी। और अगर ग्राहक को 1 gbps की स्पीड वाला प्लान का लाभ उठाना है तो उसे 3999 रुपए खर्च करने होंगे। इस मौके पर हिमांशु श्रीवास्तव जिओ सेंटर मैनेजर, युवराज शुक्ला जिओ सेंटर होम पार्टनर ,विवेक बाजपेई जिओ प्वाइंट मैनेजर, शिवेंद्र मोहन पांडे जिओ एल सी ओ पार्टनर, शुभम सिंह, प्रशांत मौर्य जिओ इंजीनियर,गोपाल वैश्य, अभिनव पुष्कर सहायक जिओ इंजीनियर आदि लोग मौजूद रहे l