अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को किरावली थाना क्षेत्र में ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरावली रूनकता रोड पर एक ट्रक ट्रेलर तेज गति से आ रहे समय शाम करीब नौ बजे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटर साइकिल पर बैठे (34) वर्षीय देवेन्द्र पुत्र भीमसैन व (27) वर्षीय चन्द्रकान्त उर्फ चन्दू पुत्र बंगाली बाबू निवसीगण ग्राम गुढ़ा थाना किरावली गम्भीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहा अस्पताल में उपचार के दौरान देवेन्द्र की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मिथलेश और मां विमला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक पर दो लड़का और एक लड़की है जिसमें आठ वर्षीय बेटी सुनयना पांच वर्षीय कान्हा तीन वर्षीय लक्की है। वही मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पजीकृत कर लिया है। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घायल चंद्रकांत का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें