रोडवेज बस तेज गति व अनियंत्रित होकर 33हजार विद्युत पोल से टकराई, बड़ा हादसा टला
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना, हरदोई। हरदोई से लखनऊ को जा रही रोडवेज बस तेज गति व अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाकर नीचे दिशा में खाई में चली गई। औद्योगिक क्षेत्र को 33 हजार विद्युत लाइन के विद्युत पोल में टकरा गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। विद्युत लाइन तत्काल ठीक हो गई। मंगलवार को हरदोई से संडीला की तरफ अपराह्न रोडवेज बस यू०पी० 30ए०टी० 6870 पेप्सी कंपनी के पास पुल से नीचे होकर गलत दिशा में नीचे खाई में चली गई। वहीं पर औद्योगिक क्षेत्र को 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। विद्युत लाइन ट्रिप होने से एक बड़ा हादसा होते-होते टला, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवारी 30 के आसपास होगी। ड्राइवर स्टाफ मौके से भाग गए।
बताते चले रोडवेज बस काफी जर्जर अवस्था में दर्जनों की संख्या में संचालित है। जिनकी खिड़कियां टूटी है, छत भी छतिग्रस्त होती है, नीचे की फर्श भी क्षतिग्रस्त होती है। प्रदूषण के मानकों को तक पर रखकर चलने से जहरीला धुआं फेंकती हैं। ड्राइवर असावधानी पूर्वक चलाते हैं। ज्यादातर समय मोबाइल पर बात करते हैं। सरकारी बसें होने के कारण इनकों नियम कानून मायने नहीं रखते हैं। जिनके कारण आये दिन हादसे होते हैं। एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, डरी हुई सवारियों ने राहत की सांस ली।