
नौं वीं क्लास की छात्रा के अपहरण की कोशिश रास्ते में रोककर हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की तीन के खिलाफ केस
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। जनपद के थाना सिकंदरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 में युवकों ने स्कूल से लौट रही कक्षा 9 की छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की,उस पर जबरन होटल चलने का दबाव बनाया। विरोध करने पर किडनैप करने की कोशिश की गई। मंसूबे में कामयाब न होने पर शोहदे छात्रा के घर तक पहुंच गए। परिजनों ने तीन युवकों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिकंदरा क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी लोहामंडी क्षेत्र में पढ़ती है। मां ने पुलिस को बताया कि बेटी शनिवार को स्कूल से लौट रही थी। सेक्टर 16 स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल ओवरब्रिज के पास बिल्लोचपुरा निवासी मुस्तफा, आसिफ और हनी ने रोक लिया उन्होंने होटल में चलने का दबाव बनाया। मना करने पर 4000 रुपए देने की कहने लगे। वह घबरा गई।
इस पर एक युवक मोबाइल नंबर मांगा। विरोध पर हाथ पकड़कर गलत हरकत करने लगा। बाद में पीछा करते हुए घर तक शोहदे आ गए। जान से मारने की धमकी देने लगे। उसने रविवार को जानकारी दी। शाम को बड़ी संख्या में परिजन थाना सिकंदरा की पदम प्राइड चौकी पर पहुंच गए। कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।