
गोदलामऊ में जन शिक्षक का छ दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण समपन्न
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर । शिव नादर फाउंडेशन द्वारा विकास खण्ड गोदलामऊ में छ दिवसीय पौढ़ शिक्षा जन शिक्षक का आईसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समपन्न हुआ । प्रशिक्षण का कार्यक्रम तीन सितंबर को शुरू किया गया था फाउंडेशन के राजीव शर्मा एवं आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यह ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण है जो चयनित शिक्षकों को प्रदान किया गया है प्रशिक्षण मे डिजिटल सामग्री से शिक्षण प्रक्रिया को आकर्षक, प्रभावी और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में फाउंडेशन के राहुल आनन्द व प्रिया सिंह ने आईसीटी के माध्यम से पौढ़ो को कैसे पढाने और सीखने का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने कहा कि, “कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दौरान शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा पौढो को शिक्षा देने के लिये कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर ICT पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। जो शिव नाडार फाउंडेशन द्वारा संचालित स्मार्ट क्लासेज मे यह प्रशिक्षित शिक्षको द्रारा विकसित यह आईसीटी आधारित शिक्षण चलाया जाएगा।”प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षुओं को लैपटॉप और प्रोजेक्टर प्रदान किए गए