गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण

गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

रामकोट-सीतापुर। गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा सीतापुर क्षेत्र के अंतर्गत व आस-पास के गाँवों में स्थित गौशालाओं का अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया‌ गया।
निरीक्षण के उपरांत ग्राम क्लर्क नगर में स्थित गौशाला में गायों के कंकाल देखने को मिले जिसको लेकर गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने गौशाला इंचार्ज व क्षेत्रीय प्रधान से नाराजगी जताई। जिसके बाद कार्यवाही के नाम पर बौखलाए बैठे ग्राम प्रधान शमशेर अली द्वारा लगातार देवेंद्र तिवारी को दी जा रही है धमकी‌। यही नहीं निरीक्षण के दौरान गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को सीतापुर क्षेत्र में किसी भी तरीके की सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिली जिसको लेकर देवेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री को शिकायत भी की है। कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए जिससे क्षेत्र में मौजूद अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों से बचते हुए गौ सेवा सुचारु रूप से की जा सके।
मामला एक तरफ तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से भागते नजर आ रहे हैं। इसी प्रकरण को लेकर भारतीय किसान मंच संगठन के पदाधिकारियों में भी रोष व्याप्त हो चुका है। भारतीय किसान मंच संगठन एवं गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के दिसा निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी व प्रदेश सचिव शैलेंद्र राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों व ग्राम प्रधान पर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो अपने संगठन के सैकड़ो पदाधिकारीयों के साथ सीतापुर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर बेजुबान गोवंश के लिए न्याय की गुहार लगाऊंगा। वहीं अब संगठन के पदाधिकारी आर-पार की लड़ाई का भी मूड बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें