
गांव में लगा चिकित्सा शिविर मरीजों की हुई जांच
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के ग्राम पतारा कला में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी निरीक्षक डॉ राजीव वर्मा के दिशा निर्देश में सिविल लगाकर लोगों को डेंगू मलेरिया से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया गया शिविर में 97 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मलेरिया की भी जांच की गई कैम्प कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर साक्षी अवस्थी सहायक नर्स मिडवाइफ़री उर्मिला मिश्रा फार्मासिस्ट अभय शर्मा प्रशांत सिंह मोहम्मद हलीम विनोद आदि लोग मौजूद रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा अधीक्षक डॉक्टर राजीव वर्मा ने बताया रवि को क्षेत्र के गांव पतारा सहित अन्य गांवो में बुखार व संचारी रोग फैलने की सूचना मिली थी। जिसके चलते शनिवार सुबह गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों के खून की जांच कराई गई और दवा वितरित की गई। मलेरिया विभाग ने गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और लोगों को जागरूक किया। गांव नारऊ में एक साथ काफी लोगों को बुखार आ गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। जहां पर मरीजों की नि:शुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि गांव के लोग कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रखें, ताकि मच्छर न पनपने पाये। जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इस लिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें।