जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के संबंध में बैठक हुयी सम्पन्न

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के संबंध में बैठक हुयी सम्पन्न

नैमिष टुडे    जैनुलआबदीन

सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार (अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय) के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण आदि कार्य कराये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शासनादेश के द्वारा शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय जिनकी संचालन अवधि 01 अप्रैल को 75 वर्ष (मान्यता की तिथि से) अवधि पूर्ण हो गयी हो तथा विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है तो ऐसे विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार में सम्मिलित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 75 प्रतिशत धनराशि सरकार आवंटित की जायेगी तथा 25 प्रतिशत धनराशि स्कूल प्रशासन द्वारा आवंटित की जाये। अशासकीय विद्यालय समाज सेवा के लिये खोले गये थे, जिनकी स्थितियां आज के समय में जर्जर है। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत आप सभी विद्यालय के लोगों को प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने प्रधानाचार्यों से अपील की कि पोर्टल पर आवेदन कर दिया जाये ताकि इसका लाभ विद्यालयों को जल्द से जल्द मिल सके।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें