विकासखंड मिश्रित में जिलाधिकारी का महत्वपूर्ण आदेश साबित हो रहा हवा हवाई

विकासखंड मिश्रित में जिलाधिकारी का महत्वपूर्ण आदेश साबित हो रहा हवा हवाई ।

मिश्रित सीतापुर / सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और जनपद के जिलाधिकारी व्दारा सख्त हिदायत देने के बावजूद भी मिश्रित ब्लाक में कई जिम्मेदार अधिकारियों के बजाय उनके व्दारा लगाए गए प्राइवेट राइट हैंड शासकीय अभिलेखों में उल्टे सीधे कार्य करके प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के सख्त आदेश को मुंह चिढ़ा रहे हैं । मिश्रित ब्लाक कार्यालय में उच्चाधिकारियों की तो बात ही दूर है । ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी भी सरकारी अभिलेखीय लिखा पढ़ी करने के लिए अपने प्राइवेट मुंशी लगा रखा हैं । लेकिन यह अधिकारी और कर्मचारी इन प्राइवेट लोगों प्रति मांह मानदेय कहां से देते है । आम जनता में एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है । आपको बता दें कि ब्लाक में तैनात जेई आरईडी ललित वर्मा के ब्लाक कार्यालय में दर्शन बहुत कम होते है । कार्यालय में बैठकर उनके राइट हैंड त्रिभुवन नामक प्राइवेट ब्यक्ति जो सरकारी अभिलेखों में मुंह मांगी रकम लेकर विकास कार्यों की बिना जांच किए ही एमबी कर देते है । ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों की एमबी करने के नाम पर निर्माण लागत का 2 से 5 प्रतिशत सुविधा शुल्क लेकर कार्य एमबी को हरी झंडी दे देते है । इस मांमले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के राइटिंग की अगर जांच किसी एक्सपर्ट एजेंसी से करा ली जाय । तो सारी कलई खुद व खुद खुलकर सामने आ जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें