जनता इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी के प्रांगण में बुधवार को विद्युत मेगा कैंप का आयोजन
*कछौना, हरदोई।* समस्त नगर वसीयो व क्षेत्र वसीयो को सूचित किया जाता है कि सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल के निर्देशन से विद्युत विभाग आपके द्वार मेगा कैंप का आयोजन दिनांक 28/08/24 दिन बुधवार समय सुबह 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक स्थान जनता इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी के प्रांगण में एक मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में सम्मानित उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर सकेंगे एवं विद्युत से संबंधित समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे।
*कैंप में उपस्थित अधिकारी……*
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल हरदोई, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड संडीला हरदोई, सहायक अभियंता मीटर, अवर अभियंता कछौना, बिलिंग सुपरवाइजर कछौना एवं समस्त मीटर रीडर उपस्थित रहेंगे।