सात वन्यजीव तस्करों को वन विभाग टीम ने किया गिरफ्तार
कछौना हरदोई / वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने कई वर्षों से अंतर्जनपदीय स्तर पर प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले सात वन्यजीव तस्करों को हत्याहरण मेले से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 150 तोते सहित 20 अन्य पक्षी एवं दो कछुए बरामद किए हैं।
बतातें चलें भाद्रपद माह के प्रत्येक रविवार को हत्याहरण में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी क्रम में मेले में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले लोग भी आकर जीवन की तस्करी करते हैं। जिसकी सूचना सूत्रों द्वारा वन विभाग कछौना को मिली कि कई वर्षों से अंतर्जनपदीय स्तर पर प्रतिबंध वन्य जीवों की तस्करी हेतु वन्य जीवों को मेले में लाया गया है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए मेले में पहुंचकर छापेमारी कर सात वन्य जीव तस्करों को विस्तार कर लिया। जिनके पास से 150 तोते (गुलाब चक्राकार प्रजाति के तोते सहित 20 अन्य पक्षी एवं दो कछुए (भारतीय फ्लैपशेल कछुआ) बरामद किए गये। पूछताछ में वन्य जीवों के तस्करों ने अपना नाम मान सिंह, राजपाल, पप्पू, सुरेंद्र, हरजीत व दीपक जिला सीतापुर निवासी बताया हैं, जबकि अनिल कुमार हरदोई का निवासी है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 48A, 49, 50 व 51 के तहत प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट (पी०ओ०आर०) दर्ज की गई तथा सभी को न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेजा जायेगा। इस दौरान टीम में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन, सेक्शन इंचार्ज सुशील कुमार व बीट इंचार्ज रोहित शर्मा के साथ राजेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे हैं।