पंचायत अधिकारी संघ चुनाव में सर्वसम्मति से सन्तोष कुमार चुने गए अध्यक्ष
हरदोई/ ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के चुनाव में सर्वसम्मत से ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार को निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया वह संगठन को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ग्राम सचिव साथियों के अधिकारों व सुख, दुःख में सदैव मजबूती के साथ खड़े मिलेंगे। किसी कर्मचारी साथी का गलत शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उसके हितों के लिए संगठन पूरी मजबूती के साथ खड़ा मिलेगा। जिससे वह पूरी सुरक्षा व सम्मान के साथ ग्राम पंचायत के कार्यों का क्रियान्वयन कर सकें।
इस अवसर पर महामंत्री पद पर मोहम्मद सलीम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीष मिश्रा, संगठन मंत्री अभय सिंह, कोषाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी आक्रोश वर्मा, ऑडिटर नरेंद्र वर्मा का चयन किया गया। सभी को कमेटी के पदाधिकारी ने माला पहनाकर कर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश गुप्ता सहित सभी ग्राम सचिव गण मौजूद है।