जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जन शिकायतो को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश
सीतापुर सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस नगर कोतवाली में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र पहुचकर जन शिकायतो को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को प्रदान किया।पुलिस अधीक्षक महोदय चक्रेश मिश्र ने क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देश दिया कि पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत बस स्टैंड पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।नगर में कही भी संदिग्ध जमावड़ा न लगे यह सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने नगर स्थिति मन्नी चौराहे की नाले व अन्य समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिए।जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि आप मन्नी चौराहे पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु सभी को नोटिस जारी कर दे, उसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित कराये।नगर की अन्य समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि यदि कोई जमीन सरकारी है तो नियमों का पालन करते हुए सरकार के कब्जे में ली जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने नगर कोतवाली के पूर्व में हुए समाधान दिवस में आयी शिकायतो के अंकित रजिस्टर का अवलोकन कर फीडबैक के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किया।
नगर पालिका परिषद सीतापुर में हुए समाधान दिवस में आयी शिकायतो के निस्तारण की जानकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर से लेकर सभी शिकायतो को ससमय एवम संतुष्टिपूर्ण फीडबैक के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किया।