अपवा का प्रयागराज मंडल का प्रभारी बने एडवोकेट अमित मिश्रा
– अमेठी जिले का जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्रा और सुल्तानपुर के जिला प्रभारी बने मनोज राणा
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन(पंजीकृत) प्रयागराज मंडल में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित ने अमित मिश्रा एडवोकेट को मंडल का प्रभारी बनाया है। वही अमेठी जिले का जिलाध्यक्ष युवा एवं तेज तर्रार पत्रकार शिवांशु मिश्रा को मनोनीत किया गया। साथ ही सुल्तानपुर जिले का प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज राणा को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित ने उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए शुभकामना देते हुए कहा कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सभी लोगों को अपने मान सम्मान के प्राप्ति के साथ अन्य पत्रकार साथियों की आवाज बनना होगा। जब भी किसी के द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा हो तो उनकी आवाज को अपवा के माध्यम से बुलंद करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि अपवा किसी भी पीड़ित को मायूसी नहीं मिलने पाएगी। उनके हक और अधिकार की लड़ाई निर्यायक स्तर तक लड़ी जाएगी। मनोनीत प्रयागराज जिले के जिलाध्यक्ष डॉ0 घनश्याम पटेल ने संगठन को विस्तार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद फाकिर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। मंडल प्रभारी अमित मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित के दिशा निर्देशन में संगठन को बेहतर ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। अमेठी जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद शिवांशु मिश्रा ने कहा कि मैं संगठन के मजबूती के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा और पत्रकारों को न्याय दिलाने और उनके अधिकार के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे। कहा कि अपवा संगठन जिले में किसी भी पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए संगठन निर्णायक स्तर तक पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने का काम करेगा। सुल्तानपुर जिले के जिला प्रभारी मनोज राणा ने कहा कि अपवा धीरे-धीरे पत्रकारों की आवाज बनता जा रहा है यह संगठन पत्रकारों के मान, सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।