हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि

हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि

बाबूजी कल्याण सिंह को मिले भारत रत्न-सुनील राजपूत

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। फौजी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर वार्ड 71 दहतोरा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ज़िलामंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत रहे। अध्यक्षता जल सिंह फौजी व संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलामंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह सर्व समाज के नेता रहे। हिंदू हृदय सम्राट हिंदुत्व के नायक राम मंदिर आंदोलन के नायक,सरीखी अनगिनत उपाधियों से नवाजे गए। स्व. कल्याण सिंह के सियासी-सामाजिक जीवन पर गौर करें तो अनगिनत ऐसे किस्से हैं जिससे उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है। वो साधारण परिवार से आने के बाद भी वह देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री व राजस्थान व हिमाचल के राज्यपाल रहे। भारत सरकार ने मरणोपरांत उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में उन पर कभी भी किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा। आज युवाओं को बाबूजी के जीवन से सीख ले उनके विचारों को अनुग्रहीत करना चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार से माँग की कि बाबूजी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी जान सके कि ईमानदारी व सुचिता के साथ भी राष्ट्र की सेवा का संकल्प पूरा किया जा सकता है।
चौ.नवल सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा बाबूजी की पुण्यतिथि को हिंदू सम्पूर्ण देश में गौरव दिवस के रूप में मनाए पर सभी का आभार व्यक्त किया।
पवन चौधरी ने कहा कि आज अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है उसमें बाबूजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।अपनी बेदाग छवि और कानून व्यवस्था पर सख्ती के कारण उनकी गिनती आज देश के सर्वाधिक कुशल मुख्यमंत्रियों में होती है।
प्रमुख रूप से डॉ.सुनील चौधरी,हरिकिशन फ़ौजी,संजय लोधी,बालकृष्ण शर्मा,संजय लोधी,कृष्ण राजपूत,राजकुमार लोधी,राहुल राजपूत,ओमप्रकाश लोधी,वेदपाल फ़ौजदार,चंदू राजपूत,हरवीर चाहर,शेर सिंह लोधी,अजय चौधरी,संतोष लोधी,गौतम लोधी,पंकज फ़ौजदार,चंद्रवीर लोधी,पंकज लोधी,अमित राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें