अंडरपास व पुलों की चौढाई व ऊँचाई बढ़ाने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अंडरपास व पुलों की चौढाई व ऊँचाई बढ़ाने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। जनपद में कीठम भांडई बाईपास रेल लाइन के जारूआ कटरा व बाईखेड़ा के निर्माणधीन अंडरपासों (पुलों) की चौढाई व ऊँचाई बढ़ाने की मांग की। कीठम भांडई बाईपास रेल भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में प्रभावित ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर गाँव जारूआ कटरा पर निर्माणधीन अंडरपास(पुल) संख्या 5 व बाईखेड़ा अंडरपास(पुल) संख्या 4 की ऊँचाई व लंबाई बढ़ाये जाने को प्रदर्शन कर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों गांवों के लोगों के आवागमन के लिए मुख्य मार्ग है। जिला व तहसील मुख्यालय पंहुचने व आसपास के गाँवों से आपसी संपर्क के लिए एकमात्र विकल्प हैं। इसलिए उक्त मार्गों की ऊँचाई व चौढाई को बढ़ाया जाए संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह बताया कि कि भूमि अधिग्रहण के समय किसानों के विरोध करने पर जिला व रेल प्रशासन ने चक मार्ग व सड़कों पर पुल, सिंचाई की गूल, नलकूपों की पानी की लाइन निकासी, नलकूपों की विजिली सिफ्टिंग सहित अन्य समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। लेकिन रेल प्रशासन ग्रामीणों से वायदाखिलाफी कर रहा है,ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया तो जल्द ही उच्च अधिकारियो का घेराव किया जायेगा। वंही रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव व अकोला के ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान ने कहा कि रालोद व भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को प्रकरण से अवगत कराकर ग्रामीणों की पुलों की समस्या का समाधान कराया जायेगा प्रदर्शन व ज्ञापन में ग्रामीणों में मुख्य रूप दाताराम लोधी, गीतम सिंह , दिनेश प्रधान, सतेंद्र दुवे, सनी भगौर, करतार सिंह भगौर, जयपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जय शिव, राजवीर, सोनू, योगेंद्र सिंह हरिओम,मुरारी लाल, विजेंद्र सिंह, चंद्र मोहन, जगन प्रसाद, माता प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें