अवैध शराब बेच रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली में गुरुवार को स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे दो अभियुक्तों को किरावली थाना पुलिस ने दो जगहों से गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना किरावली क्षेत्र के महुअर में देर शाम आठ बजे महुअर निबासी मोनू पुत्र टीकम को बैग में बीस पौवा अवैध देशी शराब सहित दबोच लिया तथा देर शाम साढ़े सात बजे विद्यापुर कट के पास कौंरई निबासी रामकिशन पुत्र नत्थी सिंह को देशी शराब के 25 पौवा सहित गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों को शुक्रवार को थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत निरुध्द कर न्यायालय में पेश किया है।