भाकियू का एमडी ऑफिस पर प्रदर्शन नाराज किसानों ने सड़क पर ही पंचायत शुरू की सैकड़ों गाड़ियों से रोड़ जाम

भाकियू का एमडी ऑफिस पर प्रदर्शन नाराज किसानों ने सड़क पर ही पंचायत शुरू की सैकड़ों गाड़ियों से रोड़ जाम

नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार

आगरा। जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष आगरा राजकुमार तौमर और जिला अध्यक्ष आगरा दीपक तौमर के नेतृत्व में किसानों ने एमडी कार्यालय का घेराव किया। एमडी कार्यालय के अंदर जा रहे किसानों को गेट पर ही रोक दिया। जिससे नाराज किसानों ने एमडी कार्यालय के बाहर सड़क पर ही पंचायत शुरू कर दी। उसके बाद सड़क पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। मामला बढ़ता देख एमडी कार्यालय से निकलकर किसान बीच सड़क पर पहुंचे और किसानों को संबोधित करते हुए सभी समस्याओं का जल्दी समाधान कराए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कोई समस्या आपके सामने नहीं आएगी। आप सभी के लिए मेरे कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले हैं जिलाध्यक्ष दीपक तौमर ने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। किसानों के लिए शासन के द्वारा निर्धारित की गई विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही। टोरंटो द्वारा लोगों को बिजली कम और बिल अधिक भेजे जा रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फोन नहीं उठाते। जिसे लेकर आज एमडी कार्यालय का घेराव किया गया है जिला अध्यक्ष दीपक तौमर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों का शोषण नहीं होने देगी। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी द्वारा किसानों की बात नहीं सुनी गई या अभद्रता की तो उसका इलाज किया जाएगा। एमडी आगरा से आज बातचीत के माध्यम से बात की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसानों की सभी समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में संगठन मंत्री बच्चू यादव, तहसील अध्यक्ष सदर अशोक यादव, तहसील अध्यक्ष खेरागढ़ विनोद सिकरवार, तहसील अध्यक्ष बाह मोनू शर्मा, विष्णु ब्लाक अध्यक्ष, दाता राम, निरोती एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें