जिला अस्पताल में बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टर की सेवा समाप्त की गई
नैमिष टुडे /दीपांशु तिवारी
प्रतापगढ। प्रतापगढ के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज में डीएम संजीव रंजन, सीडीओ नवनीत सेहरा और एसडीएम उदयभान के अचौक निरक्षण से पूरे मेडिकल कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल दिखा। डीएम ने पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक का निरीक्षण किया और मरीजों से पूछताछ करते हुए उन्होंने कहा की क्या बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। मरीजों ने शिकायत की डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं जिसपर डीएम ने नाराजगी दिखाते हुए ओपीडी में जाकर डॉक्टर अमित पाल से इसका कारण पूछने पर डॉक्टर पाल ने इस पर इनकार किया।
इस पूरे प्रकरण में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने भी बाहर की दवाएं लिखे जानें की शिकायतों को संज्ञान में लिया और साथ ही उन्होंने बताया की अस्पताल में तैनात जेआर डॉक्टर मनीष की सेवा समाप्त कर दी गई है,क्योंकि वो बाहर की दवाएं लिख रहे थे अन्य दोषियों को भी चेतावनी दी गई है।