ग्राम प्रधान पर बिना रिपेयरिंग के ही इंडिया मार्का नल के मरम्मत की रिपोर्ट लगाने का आरोप
नैमिष टुडे /दीपांशु तिवारी
गौरा / मामला विकास खंड गौरा के गौरा पूरे बदल गांव का है। जहां ग्रामीणों ने इंडिया मार्का नल की मरम्मत हेतु हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित के नल की मरम्मत कार्य नहीं हुई तब पीड़ित ब्लॉक कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया की आप के नल के मरम्मत की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है साथ ही बताया गया की रिपोर्ट में लिखा गया है कि नल की शिकायत का निस्तारण सफलता पूर्वक किया जा चुका है। पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया गया की उनके नल की मरम्मत केवल कागजों पर ही हुआ है मरम्मत का कार्य वास्तव में नहीं हुआ। जब इस पूरे प्रकरण पर ग्राम प्रधान श्याम लाल से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने कहा की यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। पीड़ितों द्वारा इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर की गई है।
ऐसे ही भ्रष्टाचार सरकार की जीरो टॉलरेंस की मनसा पर पानी फेरने का कार्य कर रही है ऐसे ही भ्रष्टाचार सरकार की साख पर दाग का कार्य कर रहे हैं। सभी जिम्मेदार इस मुद्दे पर उचित कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करें।