किराना दुकानदार से दबंगो ने की मार पीट
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित कस्बे के मेला मैदान की साप्ताहिक बाजार में एक किराना दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर पड़ोसी मोहल्ले के निवासी पिता और तीन पुत्रों ने झगड़ा करके मारपीट ही नहीं की । बल्कि आरोप के अनुसार बिक्री का 5000 रुपया भी उड़ा ले गए । बीते बृहस्पतिवार को मेला मैदान की बाजार में कस्बे के मोहल्ला सीता कुंड वार्ड नंबर 4 के निवासी संदीप राठौर पुत्र रामखेलावन राठौर अपनी परचून की दुकान लगाकर किराना वस्तुओं की ग्राहकों में बिक्री कर रहे थे । तभी नगर के मोहल्ला खाकी सरांय निवासी रामरतन और उसके तीन पुत्रों में सूरज , करन , अर्जुन ने उसकी दुकान पर जाकर किसी बात को लेकर बहस बाजी शुरू कर दी । वाद विवाद बढ़ने पर मांमला गाली गलौज और लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया । फिर क्या पिता और उसके तीन पुत्रों ने किराना दुकानदार संदीप को लात घूसो और डंडों से जमकर पिटाई कर दी । पीड़ित दुकानदार को पिटता देख लोगों ने बीच बचाव किया । पीड़ित ने डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे पुलिस कुर्मियों ने कोतवाली पर लिखित तहरीर देने की बात कह कर चले आए । जिस पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मांमले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।