सड़क पर कीचड़ होने से तीर्थ यात्रियों को हो रही परेसानी
मिश्रित सीतापुर / वर्तमान समय श्रावण मांह चल रहा है । जिससे कस्बा मिश्रित में प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्रियों का आना जाना बना रहता है । परन्तु सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित महंत पुलिया से दधीचि कुंड तीर्थ तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह कीचड युक्त है । जिससे लोगों को तीर्थ तक पैदल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य व्दारा महंत पुलिया के पास किसी ठेकेदार से जल निकासी नाले का निर्माण कराया गया है । यह नाला तो कम्पलीट हो गया है । परन्तु ठेकेदार व्दारा रोड पर डाली गई मिट्टी को साफ नही कराया गया है । जिससे बरसात होने के कारण सड़क पर काफी कीचड़ हो गया है । तीर्थ यात्रियों को दधीचि कुंड तीर्थ तक आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।