
31 जुलाई को होगा आध्यात्मिक सत्संग
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा/ बाबा सतगुरु देव आध्यात्मिक रूहानी सत्संग प्रवचन आगामी 31 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे से गोविंद मैरिज होम मोड बाईपास फतेहपुर सीकरी पर होगा। बाबा सतगुरु देव के शिष्य मोड़ बाईपास निवासी अमर सिंह ने बताया कि आध्यात्मिक रूहानी सत्संग प्रवचन के द्वारा महाराज जी मोक्ष मुक्ति का मार्ग बताएंगे और पांचनाम शब्दधुन का मार्ग बता कर नाम दान गुरु दीक्षा भी दी जाएगी। इसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों उनके शिष्यों से पधारने का अनुरोध किया गया।